Marcus Stoinis ने 31 गेंदों में 62 रन ठोककर रचा इतिहास, BBL में ऐसा करने वाले बने 6वें बल्लेबाज

Updated: Thu, Dec 18 2025 22:11 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में मार्कस स्टोइनिस का ऑलराउंड शो एक बार फिर देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान स्टोइनिस ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए एक खास माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। स्टोइनिस BBL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे बल्लेबाज बन गए। उनकी इस पारी की बदौलत स्टार्स ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

गुरुवार (18 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के पांचवें मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने अपने टी20 करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ रन चेज़ के दौरान स्टोइनिस ने BBL में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया और खास क्लब में शामिल हो गए।

स्टोइनिस ने यह उपलब्धि पारी के 10वें ओवर के करीब हासिल की, जब उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की हाफ वॉली गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री के लिए भेजा। इस चौके के साथ ही स्टोइनिस का नाम ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच जैसे ऑस्ट्रेलियन दिग्गजों की लिस्ट में BBL इतिहास में दर्ज हो गया।

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • क्रिस लिन – 3960* रन
  • आरोन फिंच – 3311 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल – 3241* रन
  • मोइसेस हेनरिक्स – 3168* रन
  • डार्सी शॉर्ट – 3138* रन
  • मार्कस स्टोइनिस – 3039* रन

स्टोइनिस ने इस मैच में बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी कमाल किया। पहली पारी में उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके बाद रन चेज़ में वह 58/2 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और 31 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोककर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स 2 अंको के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, वह भी +2.038 के बेहतरीन नेट रन रेट के दम पर। आगे की बात करें तो 36 वर्षीय स्टोइनिस का चयन फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए लगभग तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ है और 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें