Pakistan vs Australia Test: 5 मैच में झटके 29 विकेट, अब अचानक पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में मिली जगह

Updated: Wed, Feb 16 2022 13:05 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) चोटिल होकर इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्क स्टेकेटी (Mark Steketee) को ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नेसर इस हफ्ते की शुरूआत में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ हुए 50 ओवर के मुकाबले में क्वीसलैंड के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिचाव आया है, जिसके चलते वह पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे। 

28 वर्षीय स्टेकेटी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह इस सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने इस सीजन शेफील्ड शील्ड में क्वीसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैच में 16.31 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं। स्टेकेटी पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह सीरीज रद्द हो गई थी। 

साउथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा तेज सीन एबॉट भी हैं। 

ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। 

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श , स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

स्टैंडबाय: ब्रेंडन डोगेट, सीन एबॉट
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें