VIDEO: क्या पांचों एशेज टेस्ट खेलेंगे मार्क वुड? जवाब सुनकर टूट जाएगा इंग्लिश फैंस का दिल

Updated: Fri, Nov 21 2025 10:38 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज़ हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार (21 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है लेकिन मैच से पहले वुड ने ये भी बता दिया कि वो इस सीरीज के सभी पांच मैच खेलेंगे या नहीं।

मैच से पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ये साफ है कि मैं पांचों मैच तो नहीं खेलूंगा। हम हर मैच के बाद आंकलन करेंगे कि मेरी फिटनेस कैसी है और मैं कितनी तेज़ गेंदबाजी कर पा रहा हूं और फिर उसके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा कि मैं कौन से मैच में खेलंगू और कौन से मैच में नहीं।"

इस मैच की बात करें तो यहां इससे पहले हुए पांच टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है लेकिन इस इतिहास को बनाए रखने के लिए इंग्लिश टीम को पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होगी लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पहले दिन लंच तक इंग्लिश टीम ने अपने 4 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 105 रन लगे हैं। क्रीज़ पर हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद हैं और अब उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें