WATCH: BBL में हो गया गज़ब, गलत स्ट्राइक चेंज़ की वजह से आउट हो गए मार्नस लाबुशेन

Updated: Wed, Jan 10 2024 17:46 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग 2023-24 के 32वें मुकाबले में एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली जो शायद क्रिकेट इतिहास में आपको पहले कभी नहीं दिखी होगी और ये विचित्र घटना ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ घटित हुई। लाबुशेन अपनी पारी के दौरान अच्छे दिख रहे थे लेकिन गलत स्ट्राइक चेंज के चलते उनकी पारी 45 रनों पर ही रुक गई।

दरअसल, हुआ ये कि हीट की पारी के 10वें ओवर में मार्नस लाबुशेन ने अंतिम गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल ले लिया जिसका मतलब ये था कि अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें स्ट्राइक पर होना था लेकिन हैरान करने वाला नज़ारा तब दिखा जब उनके साथी सैम बिलिंग्स ने अगले ओवर की पहली गेंद का सामना किया और उस गेंद पर उन्होंने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया। इस गलत स्ट्राइक चेंज की बदौलत ही अगली गेंद यानि 11वें ओवर की दूसरी गेंद लाबुशेन को खेलनी पड़ी और वो आउट हो गए यानि कि अगर उन्होंने सही तरीके से स्ट्राइक अपने पास रखी होती तो शायद वो आउट होने से बच सकते थे।

ये घटना देखकर कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हैरान थे क्योंकि ना तो खिलाड़ी और ना ही मैदानी अंपायर ये गलती पकड़ पाए। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को 23 रन से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए लेकिन जवाब में पर्थ की टीम 10 रन दूर रह गई। ब्रिस्बेन हीट के लिए माइकल नीसर ने 30 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 190 के पार पहुंचाया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। नीसर यहीं नहीं रुके और गेंद से भी 2 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें