VIDEO : हवा से भी तेज़ निकले मार्नस लाबुशेन, Beach किनारे पकड़े होश उड़ाने वाले कैच

Updated: Fri, Jul 22 2022 20:08 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अपने फ्री समय का आनंद ले रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो Beach के किनारे तेज़ हवा में कैच पकड़ते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए 28 वर्षीय लाबुशेन ने अपने कैप्शन में लिखा, "55km/h हवाओं में बीच पर ऊंची गेंदें।" इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी तेज़ हवा चल रही होती है लेकिन लाबुशेन को हवा भी नहीं रोक पाती है और वो एक के बाद एक कई कैच लपकते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी प्यार कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।

मार्नस लाबुशेन को आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान एक्शन में देखा गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गाले में टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अपनी 104 रन की शानदार पारी से फैंस का मनोरंजन किया था। इस दौरान इस कंगारू बल्लेबाज ने मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने पांच मैचों में 116 रन बनाए थे। वहीं, बाद की दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 149 रनों के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Marnus Labuschagne (@marnus3)

अगर ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दौरे की शुरुआत तो काफी शानदार की थी लेकिन धीरे-धीरे श्रीलंका ने भी वापसी की। सबसे पहले खेली गई T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, मेजबान टीम ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी और इसके बाद खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें