WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में होने वाला है बड़ा बदलाव, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

Updated: Tue, May 13 2025 12:50 IST
Australia Cricket Team

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA Final) के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करने वाली है।

जी हां, ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने खुद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने मंगलवार, 13 मई को WTC के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल स्क्वाड घोषित करते हुए पत्रकारों को ये बताया है कि ऑस्ट्रेलियन टीम की ओपनिंग जोड़ी बदलने वाली है। उनके अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन या विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस ये भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।

जॉर्ज बेली बोले, "मुझे लगता है मार्नस लाबुसेन बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इसका मतलब यह नहीं है कि वे ऐसा करेंगे। मुझे लगता है कि जोश इंगलिश भी ऐसा कर सकता है। मेरा मानना है कि ये एक ऐसी भूमिका है जिसे जितना हम श्रेय देंगे उससे कहीं अधिक लोग इसे कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेला था जहां उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड ने संभाली थी। इस पूरे टूर पर हेड ने ओपनिंग करते हुए 3 इनिंग में 57, 21 और 20 रनों की पारी खेली थी।

वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में भी ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि हेड टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए ज्यादा योगदान कर पाएंगे। ये भी जान लीजिए कि बीते समय में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट ओपनर के तौर पर सैम कोनस्टास और नाथन मैक्सवीनी जैसे युवाओं को भी मौका दिया जो कि प्रभावित करने में नाकाम रहे।

WTC 2025 फाइनल और वेस्टइंडीज टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, और ब्यू वेबस्टर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डोगेट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें