विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब के लिए फाइनल में मुंबई और दिल्ली की टक्कर, देखें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Fri, Oct 19 2018 17:50 IST
Twitter

बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई का सामना दिल्ली से होगा। मुंबई की नजरें अपने तीसरे खिताब पर होंगी तो वहीं दिल्ली अपने दूसरे खिताब की तलाश में होगी। हैदराबाद को मात देकर फाइनल में आने वाली मुंबई ने 2003-2004 और 2006-2007 में यह खिताब जीता था। दिल्ली ने 2012-13 में खिताब पर कब्जा जमाया था। उसने झारखंड को रोचक मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल की राह तय की है। 

2015-16 में दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन गुजरात से हार गई थी। मुंबई भी 2011-12 में उपविजेता रह चुकी है।

दोनों टीमों पर नजर डाली जाए तो मैच में मुंबई का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसका कारण उसकी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी है। टीम में युवा पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सिर्फ चार मैच खेले हैं और 348 रन बना डाले हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले इस युवा ने अपने बल्ले की चमक को विश्व भर में दिखाया है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

शॉ लौटकर हैदराबाद के खिलाफ सेमीफाइनल में खेले और अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी फॉर्म में है। अय्यर ने भी सेमीफाइनल में अर्धशतक जमाया था। अय्यर छह मैचों में 366 रन बना चुके हैं। 

इन दोनों के अलावा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी फॉर्म में हैं। टीम के पास सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

गेंदबाजी में मुंबई को धवल कुलकर्णी से उम्मीदें होंगी। शम्स मुलानी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और आठ मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।

दिल्ली टीम की ताकत भी उसकी बल्लेबाजी है। कप्तान गौतम गंभीर अपनी टीम का आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने नौ मैचों में 517 बनाए हैं। फाइनल में अगर दिल्ली को जीत हासिल करनी है तो गंभीर को बल्ले के साथ-साथ कप्तानी वाली फॉर्म को भी बनाए रखना होगा। गंभीर का अनुभव इस मैच में अंतर पैदा कर सकता है।

गंभीर के अलावा बल्लेबाजी में नीतीश राणे, उन्मुक्त चंद और ध्रुव शौरे का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। 

गेंदबाजी में कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी से दिल्ली को उम्मीदें होंगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई: पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, रॉयस्टन डायस

दिल्ली: गौतम गंभीर, अनमुक चंद, ध्रुव शोरी, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयर, सुबोत भाटी, ललित यादव, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खोजोलिया
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें