इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने बांधें धोनी और CSK की तारीफों के पुल, कहा- उनके लिए खेलना भगवान का एक गिफ्ट

Updated: Wed, Jul 24 2024 22:44 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज और बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अपना आईपीएल में डेब्यू 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया था और तबसे वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसी अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। वहीं 21 साल के युवा तेज गेंदबाज पथिराना ने अब अपने करियर में बदलाव के लिए चेन्नई और उनके कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की है। 

पथिराना ने कहा कि, "मेरे अंडर-19 के बाद, मैं श्रीलंका की किसी भी टीम में नहीं था। लेकिन सीएसके के लिए मेरे डेब्यू के बाद से, मुझे वे मौके मिले और मुझे श्रीलंका की मुख्य टीम के लिए चुना गया। सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए भगवान का एक गिफ्ट है। जब तक मैं सीएसके के लिए नहीं खेला, बहुत से लोग मुझे नहीं जानते थे। माही भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे जैसे युवाओं के लिए बहुत खास है, खासकर श्रीलंका से आने वाले।"

वहीं अब भारत के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज को लेकर पथिराना ने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छी चुनौती होगी। भारत एक नये कोच और कुछ नये खिलाड़ियों के साथ आ रहा है; इनका कॉम्बिनेशन थोड़ा अलग होगा लेकिन यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी क्योंकि वे वर्ल्ड चैंपियन हैं। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और काफी प्रतिभा और क्षमता है। दुर्भाग्य से, हमने टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन अगर हम यह सीरीज जीत सके तो यह अगले तीन वर्षों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी।"

पथिराना के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच में श्रीलंका को रिप्रेजेंट करते हुए 8.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट हासिल किये है। उनके आईपीएल करियर की बाते करें तो उन्होंने CSK के लिए खेले 20 मैचों में 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट अपने नाम किये है।     

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आपको बता दे कि श्रीलंका अपने घर पर इंडिया से 3-3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी। दूसरा मैच 28 जुलाई को, तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 4 और 7 जुलाई को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें