Punjab Kings: जॉनी बेयरस्टो हुए IPL से बाहर, ऑस्ट्रेलिया का ऑलराउंडर बना पंजाब किंग्स का हिस्सा

Updated: Sat, Mar 25 2023 17:32 IST
Cricket Image for Punjab Kings: जॉनी बेयरस्टो हुए IPL से बाहर, ऑस्ट्रेलिया का ऑलराउंडर बना पंजाब किं (Jonny Bairstow)

IPL 16 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है। पंजाब किंग्स ने अपने इंजर्ड प्लेयर की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। PBKS में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को शामिल किया गया है।

पंजाब किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी क्रिकेट फैंस को दी है। PBKS ने लिखा, 'हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।'

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल से बाहर हो जाना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ अकेले अपने बल्ले से टीम के लिए मैच बदलने का दम रखता है। बेयरस्टो को PBKS ने साल 2022 की मेगा नीलामी में 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि आईपीएल 2023 में लियाम लिविंगस्टोन पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मैथ्यू शॉर्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का यह दाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ है। मैथ्यू शॉर्ट बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा रहे हैं। मैथ्यू शॉर्ट पंजाब किंग्स को बैटिंग और बॉलिंग दोनों से फायदा दे सकते हैं। 

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम करन पर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, ऐसे में उन्हें इस इंग्लिश ऑलराउंडर से काफी उम्मीदें होंगी। PBKS की टीम में शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, अर्शदीप सिंह, नेथन एलिस, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर जैसे मैच विनिर्स मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें