आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे मैक्सवेल और फिंच

Updated: Thu, Dec 06 2018 07:07 IST
Image - Google Search

मुंबई, 5 दिसम्बर - आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल आस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए मैक्सवेल और फिंच ने इस बार की आईपीएल नीलामी से दूरी बनाई है। 

आस्ट्रेलिया अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेगी और इसके तुरंत बाद एशेज सीरीज भी खेलेगी। 

मैक्सवेल लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) टीम का हिस्सा थे। वहीं, फिंच पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेले थे।

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए इस बार 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है। नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें