वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से धवन बाहर, मयंक अग्रवाल को किया गया भारतीय टीम में शामिल !

Updated: Wed, Dec 11 2019 14:20 IST
twitter

11 दिसंबर,नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि चोटिल ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट से उभर नहीं पाए हैं। 

धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे और अब वनडे सीरीज में भी उनके खेलने की संभावनांए नहीं है।

वैसे खबर कंफर्म हो गई है कि शिखर धवन की जगह वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल कर लिया गया है। हाल के समय में मयंक अग्रवाल ने टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है।

ऐसे में चयनकर्ताओं ने शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल कर लिया है। वनडे सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होना है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें