न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इसे किया गया टीम में शामिल !

Updated: Mon, Feb 03 2020 16:07 IST
twitter

3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा था। रोहित शर्मा फिर पूरे मैच में ना तो बल्लेबाजी कर पाए और ना ही फील्डिंग के लिए उतर पाए थे। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा होनी लगी कि आखिर में उनकी चोट कितनी गंभीर हैं।

मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर बात की और कहा कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 दिन लगेंगे।

लेकिन अब अपडेट ये है कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आखिरी टी-20 में पैर में लगी चोट को ठीक होने में कुछ समय और लगेंगे।

वैसे खबर है कि रोहित शर्मा की जगह वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 5 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें