ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा की,इस दिन MCG में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

Updated: Fri, Jan 21 2022 09:04 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) से 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होगा। आईसीसी ने शुक्रवार (21 जनवरी) को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की।  सुपर 12 राउंड में ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के अलावा दो टीमें फर्स्ट राउंड से क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप 2 में भारत,पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश औऱ दो टीमें फर्स्ट राउंड से क्वालिफाई करेंगी। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को श्रीलंका औऱ नामीबिया के बीच होगा होगा। सुपर 12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड में होगा वहीं  फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला  जाएगा। 

सुपर 12 राउंड का पहला मुकाबला 2021 के फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

भारत का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को फर्स्ट राउंड से क्वालीफाई करने वाली टीम टीम से होगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम से भिड़ेगी। 

बता दें कि 2020 में टी-20 वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई के साथ होस्टिंग अधिकारों की अदला-बदली की। 2021 में यूएई में बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप होस्ट किया और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट का आठवां संस्करण होस्ट करेगा। 

  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें