नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह हाल ही में पापा बने हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने लंदन में एक नन्ही परी को जन्म दिया। भज्जी इन दोनों अपने सुसराल यानी लंदन में हैं।
Advertisement
गीता बसरा के परिवार की बात करें तो इनकी एक छोटी बहन हैं जिसका नाम रुबी बसरा है यानि कि हरभजन की एक इकलौती साली हैं और वहीं, भाई राहुल उनसे करीब 9 साल छोटा है। भज्जी की साली रूबी बसरा कई आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं और कई तस्वीरों में वह भज्जी और गीता के साथ मस्ती कर रही हैं।
Advertisement