गांव छोटा हो सकता है, सपने नहीं, बिजनौर की लड़की वर्ल्ड कप टीम में शामिल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की बेटियाँ बेटो से आगे निकल गयी है। नगीना तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात निवासी विजय वीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चार मार्च से न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप टीम के लिए चयन किया गया। विश्वकप से पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 फरवरी को 20-20 और 11,14,16,22 और 24 फरवरी को एक दिवसीय मैच की श्रृंखला भी खेलेंगी।
भारतीय टीम में मेघना के चयन से परिजनो और कस्बे में जश्न का माहौल है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के नेतृत्व में आलराउंडर मेघना सिंह मध्यम गति की तेज गेंदबाज व बल्लेबाज है। बेहद सटीक गेंदबाजी ओर शानदार बल्लेबाजी उनका अचूक अस्त्र है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
मेघना सिंह का न्यूजीलैंड विश्वकप मे चयन होने के बाद मेघना सिंह ने फोन पर बताया कि वह अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास करेगी और न्यूजीलैंड से विश्वकप लेकर अपने देश लौटेगी।