IND vs BAN: फाइनल में बांग्लादेश की बल्लेबाजी की शुरूआत करने उतरे स्पिनर मेहदी हसन,बन गया ये रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 28 2018 17:31 IST
© IANS

28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अपने सातवें एशिया कप खिताब के लिए शुक्रवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।

इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए लिटन दास के साथ निचले क्रम के बल्लेबाज मेहदी हसन के साथ पारी की शुरूआत करने आए। कप्तान मशरफे मुर्तजा की इस रणनीति के साथ ही मेहदी के एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

यह मेहदी हसन के क्रिकेट करियर का पहला मौका है जब वह ओपनिंग करने उतरे हैं। अब तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए या टी-20 मैचों में उन्होंने कभी भी अपनी टीम के लिए पारी की शुरूआत नहीं की थी। 

बता दें कि मेहदी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। साल 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए मेहदी ने लगातार चार मैचों में 4 अर्धशतक बनाए थे। उनके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये कारनामा सिर्फ भारत के शुभनम गिल ही कर पाए हैंय़  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें