मेलबर्न, 4 दिसंबर| बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ और बाएं हाथ के गेंदबाज उस्मान शिनवारी को लीग के आने वाले संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
Advertisement
बीबीएल की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है। शिनवारी सीजन के पहले सात मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि अशरफ आठ मैचों के लिए। इंग्लैंड के हैरी गार्नी और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इन दोनों का स्थान लेंगे।
Advertisement
अशरफ पहली बार बीबीएल में खेलेंगे जबकि शिनवारी 2018 में रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके हैं।
रेनेगेड्स के नए मुख्य कोच मिशेल क्लिंजर ने कहा, "हम जिस तरह से अपनी टीम बना रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "मोहम्मद नबी और हैरी ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था, इसलिए हम दूसरे हाफ में उनको अपने साथ जोड़ने को लेकर खुश हैं।"