Mens Hundred 2024: बिलिंग्स ने ऐसा मारा शॉट कि अंपायर हुए चोटिल, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video

Updated: Fri, Aug 09 2024 21:40 IST
Image Source: Google

इस समय खेले जा रहे मेन्स हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बिलिंग्स ने ऐसा शॉट खेल दिया जिस वजह से गेंद ऑनफील्ड अंपायर के पैर में जाकर लग गयी। इस वजह से अंपायर चोटिल हो गया। हालांकि बिलिंग्स तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे बातचीत की और पूछा कि क्या वो ठीक है। 

ओवल इनविंसिबल्स की पारी की 76वीं गेंद में, सदर्न के टाइमल मिल्स ने एक फुल बॉल डाली और सैम बिलिंग्स ने इस पर सामने की ओर शॉट खेला। इस सीधे शॉट पर अंपायर ने हटने की कोशिश की लेकिन बच नहीं पाए क्योंकि गेंद अंपायर के जूते पर आकर लग गयी। इस वजह से ऑन-फील्ड अंपायर गिर गए और गेंद लॉन्ग-ऑन की तरह चली गयी। इसके बाद बिलिंग्स और सदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे बातचीत की और पूछा कि क्या वो ठीक है। इस चीज का वीडियो मेन्स हंड्रेड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। आपको बता दे कि बिलिंग्स इस मैच में 5(3) रन बनाकर आउट हो गए। 

इस मैच में सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 118 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(39) रन कप्तान सदर्न ब्रेव के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। उनका अलावा कायरन पोलार्ड ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। इनविंसिबल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट टॉम करन ने हासिल किये। 2 विकेट सैम करन के खाते में गए। विल जैक्स और एडम ज़ाम्पा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनविंसिबल्स की टीम ने मैच को 85 गेंद में 4 विकेट खोकर और 120 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। जॉर्डन कॉक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 7 चौके और छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। सैम करन ने 18 गेंद में 5 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। सदर्न की तरफ से एक-एक विकेट मिल्स, क्रेग ओवरटन, क्रिस जॉर्डन और अकील होसेन को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें