SA20: Dewald Brevis के तूफानी पचास से जीती MI Cape Town, 19 साल के बल्लेबाज ने 9 गेंदों में ठोके 46 रन
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के तूफानी अर्धशतक और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एमआई केपटाउन (MI Cape Town) ने मंगलवार (10 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2023 के पहले मुकाबले में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। रॉयल्स के 142 रन के जवाब में एमआई ने 27 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई टीम की शुरूआत धमाकेदार रही और डेवाल्ड ब्रेविस औऱ रयान रिकेलटन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 90 रनों की साझेदारी की। ब्रेविस ने 170.73 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े, यानी ब्रेविस ने 9 गेंदों में 46 रन सिर्फ चौकों छक्कों की मदद से बनाए।
ब्रेविस के अलावा रिकेलटन ने 33 गेंदों में 42 रन, वहीं सैम कुरेन ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। रॉयल्स के लिए टॉप स्कोरर रहे जोस बटलर ने 42 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
18 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर एमआई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ओली स्टोन ने दो विकेट और डुआन यान्सेन ने एक विकेट चटकाया।