VIDEO : सिफर्ट ने सिखाया बुमराह को सबक, खड़े-खड़े जड़ दिया हवा-हवाई चौका

Updated: Sun, Mar 27 2022 18:14 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में दिल्ली ने भी धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ टिम सिफर्ट तेज़ शुरुआत दी और आउट होने से पहले उन्होंने 14 गेंदों मे 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट देखने को मिला जिसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिफर्ट ने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी ही बॉल पर हवा में बिल्कुल सीधा शॉट खेला और ये शॉट छक्के से कुछ ही इंच पहले गिरा। बुमराह जैसे गेंदबाज़ के खिलाफ ऐसा शॉट खेलते आप शायद ही किसी बल्लेबाज़ को देखेंगे लेकिन सिफर्ट ने दिखा दिया कि वो इस आईपीएल में किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज़ नहीं करेंगे।

सिफर्ट का ये शॉट देखकर खुद बुमराह भी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जमकर चौके-छक्कों की बारिश की और स्कोरबोर्ड पर 177 रन टांग दिए। रोहित शर्मा ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन वो कुलदीप यादव के खिलाफ छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और अंत तक नाबाद रहते हुए अफनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान ईशान ने 48 गेंदों में 81 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें