तिलक वर्मा ने नहीं किया कमिंस का लिहाज़, घुटनों पर बैठकर जड़ दिया करिश्माई छक्का, देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 06 2022 21:46 IST
Tilak Varma Scoop Six

Tilak Varma vs Pat Cummins: आईपीएल 2022 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने 161 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। एमआई की इनिंग के दौरान युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने झुझारू पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस का भी लिहाज नहीं किया। तिलक वर्मा ने पैट कमिंस के ओवर में तेज तर्रार गेंद पर घुटने के बल बैठकर करिश्माई छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआती भी कुछ खास नहीं रही थी। मुंबई की टीम ने अपना पहला विकेट 6 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिया था। जिसके बाद 11वें ओवर तक टीम को 53 रनों के स्कोर तक तीन झटके लग गए थे। केकेआर के गेंदबाज़ों के सामने बल्लेबाज़ी मुश्किल नज़र आ रही थी, इसी बीच सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी इनिंग के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसी बीच तिलक के बल्ले से एक बेहद ही खूबसूरत स्कूप शॉट देखने को मिला जिसने सारी सुर्खियां लूट ली है।

दरअसल ये अद्भूत छक्का तिलक के बल्ले से पारी के 16वें ओवर में देखने को मिला। केकेआर के लिए यह ओवर दिग्गज गेंदबाज़ पैट कमिंस कर रहे थे। ओवर की पहली ही बॉल कमिंस ने ऑफ साइड की तरफ काफी वाइड बॉल फेंकी, जिस पर तिलक ने पहले दूरी को कवर किया और फिर कमिंस की पेस का इस्तेमाल करते हुए अपने स्कूप शॉट पर पूरे छह रन बटोरे। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि तिलक वर्मा केकेआर के खिलाफ अंत तक नॉट आउट रहे और 38 रनों की पारी खेली। टीम के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने भी अंतिम ओवर में अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया और सिर्फ 5 बॉल पर 22 रन लूट लिए। जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 161 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें