अगर विराट कोहली के बिना भारत ऑस्ट्रेलिया को हराती है, तब आप 1 साल तक जश्न मनाइएगा: माइकल क्लार्क

Updated: Mon, Nov 30 2020 16:44 IST
Michael Clarke on kohli

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना ​​है कि भारतीय टीम में कोई भी विराट कोहली की कमी को नहीं पूरी कर सकता है। माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के लिए विराट की उपयोगिता बताते हुए यह भी कहा है कि अगर भारत कोहली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में कामयाब होती है तो यह निश्चत तौर पर उनके लिए जश्न मनाने का एक कारण हो सकता है।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान क्लार्क ने कहा, 'विराट के लिए शायद दो पक्ष हैं, एक कप्तानी हिस्सा है और दूसरा बल्लेबाजी हिस्सा है। विराट की जगह कौन से खिलाड़ी बल्लेबाजी करने वाले हैं। केएल राहुल बहुत प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई शक नहीं है। मुझे लगता है कि वह अनुभवी हैं, पहले इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं।  तो वह शायद ऐसा कर सकते हैं।'

माइकल क्लार्क ने आगे कहा, 'विराट कोहली की जगह कोई भी नहीं भर सकता है। मैं जिंक्स (रहाणे) को काफी पसंद करता हूं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी काफी अच्छी है। लेकिन फिर भी अगर भारत विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिय में हरा देता है, तो आप एक साल तक इसका जश्न मना सकते हैं। यह एक अविश्वसनीय जीत होगी।'

क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस तरह से ही खेल को देखना होगा। उनको मानना होगा कि वह इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खड़े हो सकते हैं और उन्हें हरा भी सकते हैं।' बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें