9 वनडे खेलने वाला ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज,बांग्लादेश दौरे के लिए बना ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी कोच 

Updated: Wed, Jun 09 2021 17:59 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल डी वेनुतो (Michael Di Venuto) को विंडीज और बांग्लादेश के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। हालांकि, उनकी भूमिका को लेकर स्पष्टता नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि वह टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर शामिल किए गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल से ही बल्लेबाज कोच के बिना है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक के बल्लेबाजी कोच पद से हटने के बाद से यह पद खाली पड़ा है।

सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और आंद्रे बोरोवेक भी डी वेनुतो के साथ मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के नेतृत्व में कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में यह पाया था कि बल्लेबाजी कोच की अनुपस्थिति भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का एक कारण था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस सीरीज में स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें