माइकल होल्डिंग पर भड़के इंडियन फैंस, आईपीएल पर दिया था अज़ीबोगरीब बयान

Updated: Mon, Jun 28 2021 15:54 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, होल्डिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर एक अज़ीबोगरीब बयान दिया है जिसके बाद भारतीय फैंस काफी भड़क उठे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

होल्डिंग से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो आईपीएल में कमेंट्री क्यों नहीं करते हैं। तो, इस सवाल के जवाब में होल्डिंग ने कहा, 'मैं सिर्फ क्रिकेट पर कमेंट्री करता हूं।'

होल्डिंग का ये बयान फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर इस दिग्गज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से होल्डिंग को ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में दुनियाभर के कमेंटेटर कमेंट्री करते हुए नजर आए हैं, लेकिन ये कैरेबियाई दिग्गज अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी लीग में नजर नहीं आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें