VIDEO : पोज़ देते रह गए जेसन रॉय, नहीं दिखी माइकल नीसर की तूफानी गेंद

Updated: Sun, Jun 05 2022 22:13 IST
Cricket Image for VIDEO : पोज़ देते रह गए जेसन रॉय, नहीं दिखी माइकल नीसर की तूफानी गेंद (Image Source: Google)

टी-20 ब्लास्ट में ग्लैमॉर्गन और सर्रे के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा बेशक ना निकला हो लेकिन इस मैच में माइकल नीसर ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की उसने फैंस को अपना दीवाना बना लिया। इस मैच में ग्लैमॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और सर्रे की टीम को 160 पर ही रोक दिया। सर्रे की पारी के पांचवें ओवर में माइकल नीसर ने घातक गेंदबाजी करते हुे तीन गेंदों में दो बड़े विकेट निकाल दिए।

जी हां, उन्होंने पहले जेसन रॉय और फिर 1 गेंद बाद विल जैक्स को एक ही तरह से क्लीन बोल्ड करके सर्रे की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सबसे पहले माइकल नीसर ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड किया। नीसर की रफ्तार और स्विंग के आगे रॉय पूरी तरह से बेबस नजर आए और क्लीन बोल्ड होने के बाद सिर्फ पोज़ देते हुए दिखे।

इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स स्ट्राइक पर आए और नीसर ने बिल्कुल वैसी ही गेंद डाली जैसी उन्होंने रॉय को डाली थी। ऐसे में विल जैक्स का भी वही हाल हुआ जो रॉय का हुआ था। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

वहीं, इस मैच की बात करें तो बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा और जब मैच को रोका गया तो ग्लैमॉर्गन की टीम ने 9 गेंदों में बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए थे। ऐसे में अगर ये मैच पूरा होत तो फैंस का काफी मनोरंजन होता लेकिन इंद्र देवता को कुछ और ही मंजूर था और दूसरी पारी की नौ गेंदें होने के बाद ही बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और अंतत:मैच बेनतीजा रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें