माइकल वॉन ने एक बार फिर उगला ज़हर, कहा- 'अब तक न्यूज़ीलैंड की टीम चैंपियन होती',

Updated: Wed, Jun 23 2021 11:32 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश फिलहाल मज़ा किरकिरा करती हुई दिख रही है। इसी बीच एक बार फिर माइकल वॉन ने भारतीय टीम की चुटकी लेने की कोशिश की है।

अब माइकल वॉन का कहना है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की बजाए कहीं और खेला जाता, तो न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक चैंपियन बन भी चुकी होती। गौरतलब है कि वॉन को अक्सर भारतीय टीम के खिलाफ ज़हर उगलते हुए देखा गया है।

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नॉर्थ में खेला जाता है तो इस खेल में एक भी मिनट का नुकसान नहीं होता और अब तक न्यूज़ीलैंड की टीम चैंपियन बन चुकी होती।"

वहीं, आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा है जो 23 जून को इस्तेमाल होगा। अब आईसीसी ने यह खुलासा करते हुए कहा है कि 23 जून अगर बारिश नहीं हुई तो कुल 98 ओवर फेंके जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें