माइकल वॉन ने दिया अटपटा बयान, 'भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट में मिल सकती है 0-4 से हार'

Updated: Sun, Dec 13 2020 14:12 IST
Michael Vaughan (Image Source: Google)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा है, "भारत को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा। उन्हें नई कुकाबुरा गेंद को खेलना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो आस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी। गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा। अगर एडिलेड में आस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर आस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।"

वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से लेकर अब तक आस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है।

वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें