एक बार फिर वसीम जाफ़र ने दिया करारा जवाब, तो माइकल वॉन ने भी कुछ इस तरह किया रिएक्ट

Updated: Sat, May 15 2021 14:56 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक अटपटा बयान दिया था। वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने उनको कड़ा जवाब दिया था लेकिन अब वॉन ने एक बार फिर जाफर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।

कप्तान कोहली पर वॉन के बयान के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था, "एक्स्ट्रा उंगली ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन ही है।"

अब वॉन ने जाफ़र के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है। वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि आप मेरे साथ सहमत हैं वसीम।' हालांकि, वॉन के इस जवाब के बाद जाफर क्या रिप्लाई देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

वहीं, ये पहली बार नहीं है जब वसीम और वॉन के बीच ऐसा कुछ हुआ हो। इससे पहले भारत -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जब वॉन पिच को लेकर अपना दुख जता रहे थे तब भी जाफर ने कई मौकों पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के छक्के छुड़ाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें