अक्षर पटेल का नाम काटकर माइकल वॉन ने पोलार्ड को दी IPL 2020 की बेस्ट XI में जगह, देखें पूरी टीम

Updated: Mon, Nov 16 2020 21:19 IST
Michael Vaughan IPL 2020 Best XI

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। यह टीम चयन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर एक पेपर पर लिखकर शेयर किया जिसमें उनके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ियों के नाम दर्ज थे। इसमें दिलचस्प बात यह रही कि इस टीम में वॉन ने दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिखकर काटा है और उसके बाद उन्होंने वहां मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम लिखा है।

वॉन ने अपनी इस टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और इस साल के ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन को बतौर ओपनर चुना है। तीसरे नंबर पर इस साल मुंबई के तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। इस टीम में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स मौजूद है। पांचवें पर वॉन ने मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह दी है। 

वॉन की इस टीम में दो बड़े ऑलराउंडरों को जगह मिली है और दोनों ही मुंबई इंडियंस की टीम से है। इसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है तो वहीं दूसरा नाम कीरोन पोलार्ड का है। 

टीम की गेंदबाजी की बात करे तो टीम में दो बड़े लेग स्पिनर है जिसमें पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान का है तो वहीं दूसरा नाम आरसीबी के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का है।

वॉन के इस टीम में दो तेज गेंदबाजों को जगह मिली है जिसमें पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का है तो वहीं दूसरे गेंदबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल है। 


माइकल वॉन द्वारा चुनी गई IPL 2020 की बेस्ट XI कुछ ऐसी दिखती है :

केएल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या ,कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, कागिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें