'इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर जो रूट नहीं है', इयोन मोर्गन की बढ़ती ताकत से डरे माइकल वॉन

Updated: Wed, Mar 10 2021 12:51 IST
Cricket Image for Michael Vaughan Says Leadership Power Lies In English Cricket Is With Eoin Morgan (Image Source: Google)

India vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों भारतीय पिच को लेकर दिए गए अपने बयान के चलते वॉन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच माइकल वॉन ने एक बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर जो रूट नहीं बल्कि इयोन मोर्गन है।

वॉन ने टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, 'टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की छूट मिलनी चाहिए जैसे की सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ होता है। इस बात में कोई शक नहीं कि अब इंग्लैंड क्रिकेट का असली लीडर कौन है। इंग्लैंड क्रिकेट की नेतृत्व शक्ति इयोन मोर्गन के पास है ना कि जो रूट के पास।'

वॉन ने आगे लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि इयोन मोर्गन चयनकर्ताओं और एशले जाइल्स के पास गए होंगे और कहा होगा कि वह टी20 में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चाहते हैं, ताकि अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप टी20 के लिए टीम बना सकें और पूरी तरह से तैयार हो सकें। जब आप एक कप्तान के तौर पर विश्व कप जीतते हैं तो आपको काफी सुरक्षा मिल जाती है। मैने एशेज जीतने के बाद ऐसा महसूस किया था। क्या आपको लगता है कि एड स्मिथ मोर्गन को मना कर सकते है? बिल्कुल नहीं।'

मोर्गन को इतनी ताकत देना खतरनाक: माइकल वॉन ने लिखा कि मोर्गन को हद से ज्यादा ताकत देने से इंग्लैंड क्रिकेट को नुकसान होने का डर है। एक आदमी को इतनी ताकत देना खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि ऐसे में वह इंसान बड़ी तस्वीर को नहीं देखता है। मोर्गन अच्छे कप्तान हैं लेकिन यह गलत है कि उन्हें जो भी चाहिये वह मिल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें