माइकल वॉन दे रहे थे 'Mankad' पर ज्ञान, भारतीय फैंस ने बेरहमी से किया ट्रोल

Updated: Sun, Sep 25 2022 15:46 IST
Image Source: Google

24 सितंबर (शनिवार) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। हालांकि, इस मैच के खत्म होने के बाद एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ क्योंकि दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग करते हुए आउट कर दिया था।

इस विवादास्पद आउट को देखकर कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इस मामले पर अपनी राय दी। एकतरफ भारतीय क्रिकेट पंडित और फैंस दीप्ति शर्मा का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश फैंस और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारतीय स्पिनर की आलोचना की लेकिन ये आलोचना उन्हें महंगी पड़ गई।

माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "ये मांकड नियमों में है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये एक रणनीति नहीं होगी। आप निश्चित रूप से उस रणनीति का उपयोग करके एक गेम जीतने के लिए अपने आपको प्रशिक्षित नहीं करते हैं और मुझे पता है कि बल्लेबाजों को लाइन के पीछे रहने के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए लेकिन इस तरह एक गेम जीतते हुए देखकर अच्छा नहीं लगा। वैसे कल का मैच एक बहुत ही अच्छा मैच था।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

वॉन का ये बयान सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने वॉन को सबक सिखाना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से वॉ़न को ट्रोल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें