वेस्टइंडीज कोच के लिए मिकी आर्थर सबसे बड़े दावेदार
पारामरिबो/नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । मिकी आर्थर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे है और ऐसा लगता है कि जल्द ही वे ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीका के बाद कैरेबियाई टीम का कोच पद संभाल सकते हैं। इसी हफ्ते ओटिस गिब्सन ने वेस्टइंडिज के साथ अपना करार खत्म होने से पहले कैरेबियाई टीम के कोच पद से स्तीफा दे दिया था।
त्रिनिदाद एंड टोबैगो की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच के लिए आर्थर बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं। आर्थर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका टालावाज के कोच पद से हाल में मुक्त हुए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के मुख्य कार्यकारी माइकल म्यूरहेड भी आर्थर को कोच पद के लिए निवेदन पत्र भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी टीम प्रबंधक रिची रिचर्ड्सन को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में अंतरिम तौर पर कोच पद संभालने के लिए कहा गया है। पूर्व कोच गिब्सन के कार्यकाल में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कैरेबियाई टीम इस दौरान श्रीलंका में 2012 में हुए टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी। लेकिन इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में वेस्टइंडीज द्वारा टेस्ट श्रृंखला गवाने के बाद गिब्सन की खूब आलोचना भी हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप