6,6,4,6,6,6: भारतीय मूल के गेंदबाज की जमकर धुलाई, एक ओवर में बल्लेबाज ने ठोके 34 रन,देखें Video

Updated: Sat, Jul 09 2022 10:36 IST
6,6,4,6,6,6: भारतीय मूल के गेंदबाज की जमकर धुलाई, Calvin Savage ने एक ओवर में बल्लेबाज ने ठोके 34 रन (Image Source: Twitter)

अमेरिका के टी-20 टूर्नामेंट माइनर क्रिकेट लीग (Minor league cricket) में शुक्रवार (8 जुलाई) को शिकागो टाइगर्स औऱ शिकागो ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका मूल के खिलाड़ी ने केल्विन सैवेज (Calvin Savage) नाम के खिलाड़ी भारतीय मूल के खिलाड़ी मोहित पटेल (Mohit Patel Cricketer) के एक ओवर में 34 रन बना दिए। 

मोहित पारी का 19वां ओवर करने आए, जिसमें केल्विन ने 5 छक्के और 1 चौका जड़ा। केल्विन ने 17 गेंदों में छह छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। 20 ओवर में एक भी स्ट्राइक नहीं मिलने के चलते वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए शिकागो टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में शिकागो ब्लास्टर्स ने 8 विकेट गवांकर 183 रनों तक हीं पहुंच पाई और 9 रन से मुकाबला हार गई। 

बता दें कि माइनर क्रिकेट लीग में भारत समेत कई अन्य देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं। 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें