मिस्बाह उल हक ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा World Cup 2023 फाइनल
ICC ODI World Cup 2023: इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट पर सभी देशों की निगाहें हैं और इसी बीच अब भविष्यवाणी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। जी हां, वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिस्बाह ने यह बताया है कि आखिर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी।
पाकिस्तानी दिग्गज का मानना है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती नज़र आ सकती हैं। इतना ही नहीं, मिस्बाह का यह भी मानना है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के पास इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका भी होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है और इस समय पाक टीम के तीन बल्लेबाज़ आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप 5) में भी शामिल हैं।
मिस्बाह के अनुसार पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी मजबूत हुई है, वहीं उनके पास काफी अच्छे गेंदबाज़ भी मौजूद हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान एक अच्छी रणनीति के साथ वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरता है तो ऐसे में उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। यही वज़ह है टूर्नामेंट के शुरू होने से लगभग 4 महीनें पहले मिस्बाह ने इतनी बड़ी भविष्यवाणी की है।
Also Read: Live Scorecard
बता दें कि खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ती नज़र आएंगी। क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबला का बेसब्री से इंतजार हैं। हालांकि अब तक शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।