VIDEO हैट्रिक से चूके मिचेल स्टार्क, लेकिन ऐसी गेंद पर मोहम्मद रिज़वान को बोल्ड कर किया हैरान
8 नवंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे बाबर आजम केवल 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बेहतरीन स्विंग गेंद पर एलबी डब्लू आउट हो गए हैं।
इतना ही नहीं मिचेल स्टार्क ने बाबर आजम को आउट करने के बाद मोहम्मद रिजवान को भी अगले ही गेंद पर बोल्ड आउट कर लगातार 2 विकेट लेने का कमाल किया। हालांकि हैरिस सोहेल ने अगली गेंद जो हैट्रिक होती उसे रक्षात्मक ढ़ंग से खेलकर मिचेल स्टार्क को हैट्रिक होने से बचा लिया।
टीमें इस प्रकार है
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, इमाद वसीम, शदीद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद मूसा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, बिली स्टानलेक