मिचेल जॉनसन के होटल रूम में घुस गया सांप, क्रिकेटर ने खुद शेयर की तस्वीरें; पूछा ये सवाल

Updated: Mon, Sep 19 2022 16:40 IST
Mitchell Johnson

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह इंडिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा है, लेकिन इसी बीच उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी है। दरअसल जिस होटल के कमरे में मिचेल जॉनसन ठहरे हैं उसमें एक सांप मिला है। इस बात की जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने सांप की तस्वीर साझा करते हुए दी है।

मिचेल जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मंगलवार(19 सितंबर) को अपने होटल के कैमरे में पाए गए सांप की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने फैंस से सवाल पूछते हुए एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'क्या किसी को पता है कि यह किस तरह का सांप है? यह मेरे कैमरे के गेट के बाहर लपका हुआ मिला।'

बता दें कि मिचेल जॉनसन की पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ियों ने रिएक्ट किया है। ब्रेट ली ने कमेंट बॉक्स में इमोजी शेयर हुए गेंदबाज़ से मज़े लिए। वहीं जाने माने बॉक्सर डैनी ग्रीन ने सांप को ट्राउज़र स्नेक बताया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वर्नन फिलेंडर ने भी इमोजी शेयर करते हुए जॉनसन की पोस्ट पर रिएक्ट किया है। गौरतलब है कि इस घटना पर होटल मैनेजमेंट की तरफ से कोई कदम उठाया गया या नहीं यह अब तक क्लियर नहीं हो सका है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वीरेंद्र सहवाग पर भारी पड़े थे जॉनसन: लीजेंड्स लीग में इंडिया कैपिटल्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए मिचेल जॉनसन धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग पर भारी पड़े थे। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग को जॉनसन ने आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जॉनसन ने 3 ओवर में महज़ 22 रन ही खर्चे थे और शानदार गेंदबाज़ी की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें