लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर, मिचेल मार्श को मिली IPL 2025 खेलने की मंजूरी, लेकिन एक बड़ी शर्त है

Updated: Thu, Mar 13 2025 13:26 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आईपीएल 2025 में अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर। बता दें कि पीठ की चोट के कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे, वह अगले हफ्ते आईपीएल के लिए भारत पहुंचेगे। 

33 साल के मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। सितंबर 2024 के इंग्लैंड दौरे से वह पीठ की परेशानी से झूझ रहे हैं।

मार्श ने हाल के हफ्तों में बल्लेबाजी करनी शुरू की थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की मंजूरी मिली। ऐसे में फ्रेंचाइजी इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकती है। लखनऊ ने नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में मार्श को 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। उम्मीद है कि वह 18 मार्च तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

मार्श ने अपना आखिरी मैच 7 जनवरी को बिग बैश लीग में खेला था। वह पिछले साल के इंग्लैंड दौरे के बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई लिमिटेड ओवर मैच नहीं खेला है। 

मार्श ने पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और इस दौरान वह कुछ चोटों से परेशान रहे। पिछले साल दिल्ली के लिए सिर्फ चार मैच खेलने के बाद मार्श की हैमिस्ट्रिंग मे चोट आई थी। जिसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी को मद्देनजर रखते हुए टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए थे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स  के लिए भी आईपीएल खेल चुके है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के उनके साथी खिलाड़ी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के भी आईपीएल से पहले फिट होने की उम्मीद है। तीनों ही खिलाड़ी अलग-अलग चोट के चलते पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें