‘भारत के 4 स्पिनर्स ने हमें’ टीम इंडिया से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का बड़ा बयान

Updated: Mon, Mar 03 2025 08:03 IST
Image Source: Twitter

India vs New Zealand Captain Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी है।

ग्रुप ए से दोनों ही टीमें पहली ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। भारत का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से दुबई में होगा, वहीं न्यूजीलैंड 5 मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। 

इस मुकाबले में हार के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम के चार स्पिनरों ने उनकी टीम को बांधकर रखा और पिच उनकी उम्मीद से ज्यादा घूमी।  

सैंटनर ने कहा, "ये पिच उन पिचों से धीमी थी जिन पर हम अब तक खेले थे। हम अंदर जाने से पहले यह जानते थे। भारत ने मध्य के ओवरों में मैच पर नियंत्रण बनाया। श्रेयस ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हार्दिक ने मैच को ख़त्म किया। पिच हमारी उम्मीद से ज़्यादा घूम रही थी और चार गुणवत्ता वाले स्पिनर्स ने हमें निचोड़कर ऱख दिया। हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना अहम था औऱ यह देखकर अच्छा लगा। केन की फ़ॉर्म हमारे लिए अच्छी बात है। मारा अगला मैच लाहौर में है, जहां हेनरी का प्रदर्शन अहम रहेगा। (साउथ अफ्रीका का सामना करने पर) उन विकेटों पर थोड़ी गति और उछाल होती है, उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह इस्तेमाल की गई पिच है या नई।”

गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे। जिसमें श्रेयस अय्यर ने 79 रन, हार्दिक पांड्या ने 45 रन और अक्षर पटेल ने 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मिचेल सैंटनर औऱ विलियम ओ’रूर्के ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 120 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें