भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, मिचेल सैंटनर बने कप्तान
भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को कीवी टीम का कप्तान चुना गया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) ने इस सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है।
टीम में 27 वर्षीय तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को मौका मिला है। वह पिछले साल भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
विलियमसन और साउदी ने पाकिस्तान दौरे के बाद भारत ना जानें का फैसला किया है। वनडे सीरीज में टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभाली थी।
काईल जैमीसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने और बेन सियर्स चोट के कारण इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां तीन मैच की सीरीज खेली जा रही है और फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे मैच की सीरज के लिए भारत दौरे पर आएगी। 18 जनवरी को हैदराबाद, 21 जनवरी को रायपुर और 24 जनवरी को इंदौर में मुकाबले होंगे। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी। पहला मैच 27 जनवरी को रांची, दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: LIVE Score
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर