ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बना अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली पति-पत्नी की जोड़ी मिली

Updated: Mon, Nov 15 2021 01:09 IST
Mitchell Starc and Alyssa Healy are now the first couple with both winning the World Cup after getti (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (14 नवंबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बन गए। मिचेल स्टार्क और एलिसा हिली पहली पति-पत्नी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने 2018 और 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थी ।   

हालांकि इस मुकाबले मे स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 60 रन लुटा दिए। 

स्टार्क टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 56 रन खर्च किए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मिचेल मार्श, 50 गेंदों का सामना करते हुए 50 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन, वहीं डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 53 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें