इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी होगा बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Mitchell Starc back in training but Steve Smith struggling ahead of fifth Ashes test ()

2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। 

मंगलवार को चोटिल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया, जबकि पीठ में दर्द के चलते स्टीव स्मिथ ने ट्रेनिंग करने नहीं आए।  ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा रिटायरमेंट के 2 महीने बाद ही बने इस IPL टीम के गेंदबाजी कोच

 

स्टार्क सीधे पैर में चोट के कारण मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह सिडनी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 
ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहले तीन मैच जीतकर पहले ही एशेज ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। देखना होगा कि स्मिथ बुधवार को ट्रेनिंग के लिए उतरते हैं या नहीं।  

सिडनी टेस्ट मैच के लिए एस्टर एगर को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टीम के प्रमुख स्पिनर नाथन लायन के साथ प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें