टूट जाएगा Brett Lee का महारिकॉर्ड, जमैका टेस्ट में सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच देंगे Mitchell Starc

Updated: Sat, Jul 12 2025 13:48 IST
Mitchell Starc

Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) रविवार, 13 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर महान गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़कर इतिहास रच सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए 99 टेस्ट में 395 विकेट, 127 वनडे मैचों में 244 विकेट और 65 टी20 मैचों में 79 विकेट चटकाने का कारनामा किया।

ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क जमैका टेस्ट में अगर वेस्टइंडीज का सिर्फ एक विकेट भी चटका लेते हैं तो वो ऐसा करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर अपने 719 विकेट पूरे कर लेंगे और ब्रेट ली को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे नंबर के बॉलर बन जाएंगे। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर शेन वॉर्न का नाम दर्ज है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 338 मैचों की 463 पारियों में 999 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले बॉलर

शेन वॉर्न - 463 पारियों में 999 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा - 492 पारियों में 948 विकेट

मिचेल स्टार्क - 382 पारियों में 718 विकेट

ब्रेट ली - 392 पारियों में 718 विकेट

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस सीरीज को तो मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम वेस्टइंडीज को शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचों में पराजित करके उन पर 2-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कैरेबियाई टीम सीरीज के आखिरी मैच को बचा या जीत पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें