VIDEO: स्टार्क अपने कैप्टन को ही रिटायरमेंट का बताना भूल गए, तेज़ गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Fri, Sep 05 2025 17:07 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक छह महीने पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया। हालांकि, स्टार्क ने टी-20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट लेने के बाद एक  सनसनीखेज खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि वो अपनी रिटायरमेंट के बारे में अपने कैप्टन को ही बताना भूल गए थे।

35 वर्षीय स्टार्क ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 65 मैचों में 7.74 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए हैं। वो एरॉन फिंच की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे। इस बीच, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए, स्टार्क ने खुलासा किया कि उन्होंने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और अपने तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श से बात करना भूल गए।

उन्होंने कहा, "मुझे शायद मिची (मिचेल मार्श) को फोन करना चाहिए था। उन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम के ज़रिए पता चला। मुझे इस बात का बुरा लगा कि मैंने कप्तान को नहीं बताया। माफ़ करना, मिची। मैंने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी बताया था, मैंने उनसे पूछा नहीं था। मैंने रॉनी (एंड्रयू मैकडॉनल्ड) से बात की और फिर उन दोनों से कहा कि मैं अब खेल नहीं पाऊंगा। हां, बस इतना ही।"

टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास के अपने अचानक फैसले के पीछे की वजह बताते हुए, स्टार्क ने बताया कि ये फैसला काफी समय से चल रहा था, खासकर साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के सीमित ओवरों के मैचों में खेलने के कारण। वो अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और इसी वजह से स्टार्क ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

केवल टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के फैसले के साथ, स्टार्क ने 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। 35 साल की उम्र में, वो साउथ अफ्रीका, केन्या और नामीबिया में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, उनके संन्यास के बाद, स्टार्क की लॉस एंजिल्स ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने की संभावना भी समाप्त हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें