मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास, 4 विकेट लेते ही तोड़ देंगे दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 17 2024 09:27 IST
Image Source: Twitter

Mitchell Starc On The Verge Of Creating History In First ODI vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

स्टार्क अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिचेल जॉनसन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्टार्क ने अभी तक 121 मैच की 121 पारियों में 236 विकेट लिए हैं, वहीं जॉनसन ने 153 मैच की 150 पारियों में 239 विकेट हासिल किए। 

380 विकेट के साथ ग्लेन मैक्ग्राथ औऱ ब्रेट ली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं औऱ 291 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में स्टार्क का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 22 मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा है। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में स्टार्क को आराम दिया गया था।  टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा। 

सीरीज का दूसरा वनडे 21 सितंबर को लीड्स में , तीसरा वनडे 24 सितंबर को चेस्टर ली स्ट्रीट, चौथा वनडे 27 सितंबर को लॉर्ड्स में औऱ पांचवां और आखिरी वनडे 29 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा। रिजर्व: महली बियर्डमैन 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें