3 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया

Updated: Mon, Dec 05 2022 12:55 IST
Mitchell Starc

इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लेना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। यही वजह है कि इस उपलब्धि को क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम गेंदबाजों ने हासिल की है। इस आर्टिकल में शामिल है उन तीन गेंदबाजों का नाम जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है।

इयान बॉथम: पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम ने पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है। इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लांस केर्न्स और उनके बेटे क्रिस केर्न्स का विकेट लिया है। टेस्ट में लांस और बॉथम ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली, 1990 के दशक की शुरुआत में इयान बॉथम को लांस केर्न्स के बेटे क्रिस को गेंदबाजी करने का मौका मिला जहां उन्हें क्रिस का विकेट मिला था।

वसीम अकरम: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है। 1985 में वसीम अकरम ने लांस केर्न्स का विकेट लिया और इसके दस साल बाद टेस्ट में वसीम ने क्रिस केर्न्स को आउट किया। वसीम अकरम ने वनडे में क्रिस केर्न्स को कई बार आउट किया है।

यह भी पढ़ें: चपरासी बनने लायक तक नहीं समझते थे पिता, साधु मुरली विजय ने क्यों की DK की पत्नी से शादी

मिचेल स्टार्क: इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीनतम खिलाड़ियों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क का नाम है। मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था वहीं 2022 में शिवनारायण के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेकर उन्होंने ये अनोखा काम किया। तेजनारायण ने हाल ही में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्य किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें