मिताली राज से रिप्लाई पाने के लिए 2 दिन भूख हड़ताल पर बैठा फैन, महिला क्रिकेटर ने ऐसे दिया जवाब

Updated: Mon, Oct 25 2021 11:06 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की फैन फॉलोइंग किसी बड़ी हस्ती से कम नहीं है। मैदान पर रन बनाने के साथ-साथ ये क्रिकेटर मैदान के बाहर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मिताली राज के फैन दुनिया भर से हैं इस महिला क्रिकेटर से रिप्लाई पाने के लिए एक फैन ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी।

बता दें कि भारत के ही एक फैन आशुतोष ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिताली राज से एक रिप्लाई पाने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी।  इस शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब तक उन्हें भारतीय महिला टीम की कप्तान जवाब नहीं देते हैं तब तक वो खाना नहीं खाएंगे।

इस फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"जब तक मुझे मिताली राज से रिप्लाई नहीं मिलता तब तक मैं भूख हड़ताल पर रहूंगा।"

फैन की इस दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आशुतोष ने ये ट्वीट 21 अक्टूबर को किया था और फिर उन्होंने 23 अक्टूबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके हड़ताल को दो दिन पूरे हो गए।

हालांकि मिताली राज ने अपने इस अनोखे फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि,"कृपया करके वो भूख हड़ताल पर ना बैठे।"

रिप्लाई मिलते ही इस फैन ने लिखा, "थैंक्यू मैम और मैं पूरी जिंदगी इस चीज को नहीं भूलूंगा।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मिताली राज ने अपने 20 साल से भी ज्यादा के वनडे करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। यहां तक रनों का पीछा करने के मामले में मिताली राज का औसत भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें