मिथुन मन्हास बने किंग्स इलेवन पंजाब के अस्टिटेंट कोच..
17 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जम्मू एंड कश्मीर कप्तान और मेंटर मिथुन मन्हास को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम का अस्टिटेंट कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले जे अरूण कुमार को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने किया कमाल, पांड्या की गेंदबाजों की हालत खराब
इनके अलावा अमित त्यागी टीम के नये फिजियोथेरेपिस्ट होंगे जबकि मनोज कुमार योग प्रशिक्षक होंगे। आर श्रीधर टीम के फील्डिंग कोच बने रहेंगे जबकि निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच होंगे। नरेश कुमार मालिशिये होंगे। टीम का सारा सर्पोट स्टाफ वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर काम करेगा। वीरेंद्र सहवाग पंजू की टीम के क्रिकेट परिचालन निदेशक और ब्रांड एम्बेसडर हैं। मन्हास को अस्टिटेंट कोच नियुक्त किए जाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं टीम में मिथुन, अरूण, अमित और मनोज का स्वागत करता हूं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को
मुझे यकीन है कि उनके आने से टीम मजबूत होगी। हम मिलकर साथ काम करेंगे औऱ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मिथुन मन्हास आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वारियर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 55 मुकाबलों में 514 रन बनाए हैं।