गुस्से में हैं मोईन अली के पापा, बेटे पर ISIS वाले कमेंट पर फूटा गुस्सा

Updated: Wed, Apr 07 2021 18:55 IST
Cricket Image for Moeen Ali Father Says He Was Hurt And Shocked To Read Taslima Nasreen Remark (Image Source: Google)

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली पर कमेंट करते हुए लिखा था कि अगर मोईन अली क्रिकेट से नहीं जुड़े होते तो वह ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया चले जाते। इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था वहीं अब इस पूरे मामले पर मोईन अली के पिता का बयान सामने आया है।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान मोईन अली के पिता मुनीर अली ने कहा, 'मेरे बेटे के खिलाफ तस्लीमा नसरीन की अभद्र टिप्पणी को पढ़कर मैं आहत और शॉक हूं। तस्लीमा नसरीन ने अपने दूसरे ट्वीट में इसे एक व्यंग्य बताया है। वो यह भी कहती हैं कि वह कट्टरवाद के खिलाफ है। अगर वो आईने में देखेंगी तो उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने जो ट्वीट किया है वह कट्टरपंथी है।'

मोईन अली के पिता ने आगे कहा, 'यह एक मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ रूढ़िवादी, एक स्पष्ट रूप से इस्लामोफोबिक बयान है। ऐसा काम केवल वही कर सकता है जिसके पास आत्म-सम्मान और दूसरों के लिए सम्मान ना हो। सच कहूं तो मैं काफी गुस्से में हूं। अगर मैं किसी दिन उनसे मिला तो बताऊंगा कि उनके बारे में क्या सोचता हूं।'

मोईन अली के पिता ने कहा, ' मैं तस्लीमा नसरीन को एक शब्दकोश चुनने के लिए कहूंगा। यह ऐसा नहीं है कि वह किसी के बारे में क्या सोचती है। यह किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जहरीला बयान है जिसे आप जानती भी नहीं और फिर इसे व्यंग्य बताकर पीछे हट रही हैं। अपने एजेंडे के लिए उन्होंने मेरे बेटे को चुना। क्रिकेट की दुनिया में हर कोई जानता है कि मेरा बेटा कैसा है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें