'उनकी कोई कमजोरी नहीं इसलिए उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल', मोइन अली ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे कठिन

Updated: Mon, Feb 01 2021 17:26 IST
Pic Credit- Twitter

इंग्लैंड के खिलाड़ी पांच फरवरी से शुरू भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में और अधिक प्रेरित मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए तैयार हैं। एक दिन पहले ही इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोहली को लेकर कहा था कि वह शानदार कप्तानी करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भूखे होंगे। अब उनके टीम के साथी मोइन अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज जीतने से भारतीय कप्तान और अधिक प्रेरित होंगे।

अली ने रविवार को मीडिया से कहा, "वह बहुत शानदार करने के लिए प्रेरित है और मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह और भी अधिक प्रेरित होंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि हमें उन्हें कैसे आउट करना है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई कमजोरी है लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।"

33 साल के आलराउंडर अली ने अगस्त 2019 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2019 के पहले सप्ताह में ब्रिमिंघम में एशेज सीरीज में खेला था।

उन्होंने 60 टेस्ट में 181 विकेट लिए हैं और 3000 रन पूरा करने से वह केवल 218 दूर हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं। रन बना सकता हूं और मैच विजेता प्रदर्शन कर सकता हूं। मेरे छोटे छोटे लक्ष्य है जिन्हें मैं पहले हासिल करना चाहता हूं। मैं 200 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हूं।"

आलराउंडर ने कहा, "मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि वे इन चीजों पर गौर नहीं करते लेकिन मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं। इसके बाद मैं अगले लक्ष्य पर ध्यान दूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें