VIDEO: मोईन अली ने छोड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे आसान कैच, भूले हाथ बंद करना

Updated: Tue, Nov 01 2022 16:29 IST
Cricket Image for Moeen Ali Unbelievable Dropped Catch Of Glenn Phillips (Moeen Ali (image source: google))

ENG V NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोईन अली से बड़ी चूक हो गई है। हुआ यूं कि आदिल रशीद द्वारा फेंके जा रहे 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स पूरी तरह से गच्चा खा गए। आदिल रशीद ने बल्लेबाज के नजदीक गेंद फेंकी फिलिप्स ने लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए कवर पॉइंट के ऊपर से गेंद को मारने की कोशिश की। फील्डर मोईन अली अपन बांए दौड़ते हुए आए और कैच पकड़ने के लिए पोजिशिन ले ली।

यहां मोईन अली से गलती हो गई। मोईन अली के हाथ ही बंद नहीं हुए और गेंद उनके हाथ से छटक गई। गेंद मोईन अली की छाती से टकराकर जमीन पर गिर गई। मोईन अली ने शायद ही कभी अपने क्रिकेटिंग करियर में इससे ज्यादा आसान कैच छोड़ो होगा।

वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 81 रनों का साझेदारी की। एलेक्स हेल्स 40 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'गजब टोपीबाज आदमी हो', विलियमसन ने अहमद शहजाद की तरह कैच पकड़ने का किया नाटक

वहीं जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इन दोनों के अर्धशतक के दमपर इंग्लैंड ने 179 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। ग्लेन फिलिप्स 34 ओर केन विलियमसन 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें